Vivo Y300 5G & Vivo Y28s: Incredible Deals Reviews in Hindi

By Vicky Kumar

Updated on:

Vivo Y300 5G

नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम बात करने वाले हैं Vivo Y300 5G और Vivo Y28s के बारे में, बदलती इस स्मार्टफोन की दुनिया में फ़ोनों की वेरायटी में कोई कमी नहीं है | और सभी ब्रांड अपने तरफ से हमेशा नया नया कुछ न कुछ पेश कराता रहता है, Vivo जो की पहले से ही अपने Camera Quality और दमदार बैटरी के लिए जाना जाता रहा है,

इन्होने इस बार अपनी Y- series में दो नये फ़ोन Vivo Y300 5G और Vivo Y28s को लॉन्च किया है । और दोनों ही फ़ोन अपने अपने फीचर्स और क्वालिटी के लिए फेमस हैं | अगर आप भी न्य smartphone को खरीदने की सोच रहें हैं तो ये दोनों मोबाइल फ़ोन दमदार फीचर्स और शानदार डील्स के साथ आते हैं, उनसे पहले हम उनके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं |

Vivo Y300 5G: Display & Performance

Vivo Y300 5G को उन यूजर के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जो अपने स्मार्टफोन के साथ कोई समझोता नहीं चाहते हैं, इस मोबाइल फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 2 का Processer दिया गया हैं जो इसकी स्पीड को काफी बूस्ट और स्मूथ अनुभव कराता है, अगर आप भी गेमिंग, मल्टीटास्किंग या हेवी एप्प यूज़ करते हैं यह आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं |

Vivo Y300 5G
Vivo Y300 5G
Image: Vivo

Also Read:- Poco C75 5G: Best Cheap Phone in India 

Vivo Y300 5G का डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले दिया हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हैं, जिससे हमें बेहद स्मूथ और फ़ास्ट रेस्पोंसिव डिस्प्ले स्क्रीन मिलती हैं जो हमारे गेमिंग, या विडियो स्ट्रीमिंग को बेहद फ़ास्ट कर देती हैं, इसके साथ ही इनका स्क्रीन टू बॉडी Ratio 90 से ज्यादा है इसका मतलब फ़ोन का आकर बड़ा हैं जो देखने के अनुभव को आकर्षक बनता हैं |

Vivo Y28s: Specs Hindi

यह फ़ोन थोडा किफायती है यह उनके लिए जिसकी बजट थोड़ी कसी हुई हैं, इसमें हमें MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसस्सेर दिया गया है जो की इसके दाम के हिसाब से अच्छी पर्फोर्मंस भी हैं, परन्तु अगर आप गेमिंग या हेवी मल्टीटास्किंग करते हैं तो Vivo Y28s आपके कम में थोड़ी लिमिट लगा सकता हैं, इस मोबाइल में हमें 6.56 इंच की TV Screen देखने को मिलती हैं जो कि Y300 के AMOLED डिस्प्ले की तुलना में ब्राइटनेस कम हैं, लेकिन इसमें हमें 90Hz refresh rate और 840Nits की पीक ब्राइटनेस इसे एक अच्छा और किफायती स्मार्टफोन बनातें हैं |

Vivo Y28s
Vivo Y28s
Image: Vivo

अगर हम काम्परिजन की बात करें तो दोनों ही फ़ोन की कैमरा क्वालिटी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करती हैं| Vivo Y300 के प्राइमरी कैमरा 50MP और Bokeh lens 2MP का दिया गया हैं, जो की बेस्ट पोट्रेट और क्लियर फोटो लेने में सक्षम हैं, इसके आलावा इसमें Aura Light भी हैं जो हमें कम लाइट में भी बेहतर सेल्फी लेने में मदद करता हैं सेल्फी के लिए हमें इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं |

Vivo Y28s में भी 50MP main कैमरा , जो की बहतर क्वालिटी का फोटो लेता हैं लेकिन इसका सेकेंडरी कैमरा अच्छी नहीं हैं | आगे के कैमरा 8MP का हैं जो Vivo Y300 के मामले में पीछे हैं |

इसके बैटरी में दोनों फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी हैं, जो दिनभर का बैकअप रखती हैं | यदि आप गेमिंग या स्ट्रीमिंग भी करते है तब भी, इसके साथ ही Y300 में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं लेकिन Vivo Y28s में 15W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं जो की थोड़ी स्लो हैं लेकिन दोनों में आपको पुरे दिन चलाने का बैकअप देती हैं | इसके आलावा अन्य फीचर्स में हमें इसमें : Wi-Fi, GPS, Bluetooth and USB Type-C और भी कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं | इसके आलावा सिक्यूरिटी में हमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी सुविधा भी मिलती हैं

Vivo Y300 5G
Vivo Y300 5G

Vivo Y300 का 8 GB RAM और 128 GB का फ़ोन वेरिएंट का प्राइस 21,999 रु में मिल रहा हैं जो की इसके दमदार फीचर्स के अनुसार काफी किफायती हैं इसके साथ हि अगर आप SBI का यूज़ करते हैं तो आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त छुट और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन छुट और ऑफर्स मिल रहे हैं, और अगर हम Vivo Y28s की बात करें तो इसके 6 GB RAM और 128 GB वाले वेरिएंट 14499 रु में मिल रहे हैं, इनमें भी कई प्रकार के छुट हैं जैसे 1000 रुपये की बैंक और क्रेडिट कार्ड पर छूट और 703 रुपये की EMI ।

अगर आप एक बेहतरीन फ़ोन लेना चाहते हैं और आपका बजट भी अधिक हैं तो शानदार डिस्प्ले कैमरा और डिज़ाइन के साथ आप Vivo Y300 5G को देख सकतें हैं लेकिन अगर आपका बजट थोड़ी कम हैं और आप एक किफायती फ़ोन लेना चाहतें हैं, जो अच्छा फीचर और परफॉरमेंस के साथ हो तो आप Vivo Y28s आपके लये बेहतर विकल्प हो सकता है, दोनों ही मोबाइल फ़ोन अपने कीमत के हिसाब से दमदार फीचर्स और बेहतरीन डील देते हैं |

वैसे आपको कौन सा फ़ोन अच्छा लगा , हमें जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी बेहतर जानकारी मिल सकें, धन्यवाद |

Leave a Comment