भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाली गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही हैं, इसी बिच बजाज जैसे फेमस ब्रांड भी इस फिल्ड में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं, इन्होने एक नयी स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) को लांच किया हैं जो न केवल अपनी डिज़ाइन से प्रभावित किया बल्कि अपनी फीचर्स , परफॉरमेंस और सुविधाओं से भी लोगों को प्रभावित किया हैं, आज हम इसमें इसके फीचर्स मिलेज और कई सरे विसेस्ताओं के बारे में जानेंगे |
जाने क्या है इसमें :
Bajaj Chetak: Powerful Electric Scooter Review in Hindi
Bajaj Chetak डिज़ाइन मॉडल एक मॉर्डन और आकर्षक लुक और फील देता हैं, इसका बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. जिनमे स्टील फ्रेम का प्रयोग किया गया हैं, इसके डिज़ाइन को बेहतरीन बनाने के लिए इनमे कुछ खास जैसे 5inch Touch Bajaj Chetak Enable TFT Display दिया हैं जो राइडिंग एक्स्प्रिएंस को शानदार बनता हैं इसके आलावा, इनमें LED headlights, taillights और turn signal lights दिए गयें हैं जो राइडिंग को और भी सुविधा जनक बनाते हैं |
Also Read:- Kia Syros 2025: Price, Features, and Booking Date
Bajaj Chetak: Battery and Performance
इस स्कूटर में एक 3.5 kWh lithium-ion बैटरी लगी हुई हैं, जो 0 से 80% तक चार्ज होने में लघभग 3 घंटे लगते हैं, और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लेती हैं, इसकी मोटर की केपेसिटी 950 W का हैं जो 73 किमी/घंटा की रफ्तार तक चल सकती हैं, और इसकी रेंज में दुरी की बात करें तो यह mode पर देपेंद करता हैं जैसे नॉर्मल मोड में 153 किमी और इसके इको मोड में लगभग 123 किमी की रेंज मिलती हैं जो लंबी दुरी के लिए भी काफी अच्छी हैं |
Bajaj Chetak: Braking system
इसके आगे के ब्रेक में डिस्क और पीछे के तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया हैं, जो हमें सेफ और सिक्योर राइडिंग उपलब्ध करता हैं, इन सबके आलावा इसमें Bual suspension स्य्स्तेम्द देखने को मिलता हैं जो बराबर ओए उबड़ खाबड़ दोनों तरह के रास्तों पर चलने के लिए आरामदायक राइडिंग प्रदान करता हैं | इसके टायर टयूबलेस हैं जो कम पंचर और बेहतरीन ग्रिप देता हैं जो कम फिसलन पर चलती हैं |
Bajaj Chetak: Technology
इसमें हमें सबसे पहले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और मोबाइल अप्प जैसे सुविधा मिलती हैं, इसकी ऐप में हमें जियो-फेंसिंग, कॉल, मैसेजिंग अलर्ट और लो बैटरी अलर्ट देखने को मिलती हैं, जिससे राइडर को हमेशा अपने स्कूटर के बारे में पता चलते रहें इसके आलावा और भी इनमे जैसे USB Charging Port, Music Control, Hill Hold, और Over Speed Alert जैसी सुविधाएँ मिलती हैं, जो इसे एक ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बनती हैं |
Bajaj Chetak: Mileage and charging
इसकी अगर माइलेज की बात करें तो इसके नार्मल मोड में हमें 153किमी का रेंज मिलता हैं वहीँ इसके इको मोड पर 123किमी का रेंज देने में सक्षम हैं जो हमारे दैनिक कार्यों के हिसाब से काफी बेहतर हैं, और हम इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं जो काफी अच्छी हैं और यह 0 से 80% तक चार्ज होने में 3घंटे का समय लेता हैं, जोकि दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के तुलना में बहुत फ़ास्ट हैं, और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता हैं |
Bajaj Chetak: Pricing
इसकी कीमत की बात करें तो हमें इसकी स्टार्टिंग प्राइस दिल्ली में 1.20 लाख रुपये से मिलनी शुरू होती हैं और इसकी सबसे ऊँचे वाले वेरिएन्ट्स की प्राइस 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक मिलती हैं, Bajaj Chetak में हमें तीन वैरिएंट्स देखने को मिलतें हैं : Chetak 3501, Chetak 3502, और Chetak 3503, इसके साथ ही साथ हमें इसके कई सारे कलर आप्शन भी मिलते हैं जैसे : ब्रुकलिन ब्लैक, मून व्हाइट, और मैटेड रेड, जो की काफी आकर्षक हैं |
Bajaj Chetak: conclusion
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार और आकर्षक हैं जो बेहतरीन डिज़ाइन ,स्मार्ट कनेक्टिविटी , शानदार पेर्मोर्मेंस और बेहतर रेंज का कॉम्बिनेशन देखने को मिलती हैं, अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलास में हैं, जो अच्छी रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग की क्षमता रखता हो तो आप इसे अपने विकल्प में शामिल कर सकतें हैं जो की इसक बेहतर विकल्प हो सकता हैं, इसकी कीमत और सुविधाएँ इन्हें बाजार में उपलब्ध स्कूटरों से बेहतर बनती हैं |