TRIUMPH THRUXTON 400 REVIEW: SPECS, FEATURES, AND PERFORMANCE IN HINDI

By Vicky Kumar

Published on:

Triumph Thruxton 400

Triumph Thruxton 400 में दी जाएगी सेम इंजन जो स्पीड 400 को पॉवर मिलती हैं, इसमें 399cc एकल सिलेंडर इंजन होगा | साथ ही 6 गियरबॉक्स,एडवांस सेफ्टी, फीचर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, USD फोर्क्स और भी कई सरे दमदार फीचर्स, चलिए जानतें हैं, इसके सभी फीचर्स और हिस्ट्री के बारे में |

Triumph Thruxton 400 Hindi Review

ट्राइंफ एक पॉपुलर ब्रांड हैं, और अब इन्होने अपनी प्रीमियम बाइक की रेंज को बड़ा रहीं हैं, इसका अंदाजा हम इसके हाल ही में, हुए टेस्टिंग के दौरान Thruxton 400 को देखा गया | जिसे हमें हाल ही में देखने को मिला इससे हम इसें नए मॉडल का अंदाजा लगा सकतें हैं, जिसमें गोल हेडलाइट, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और बार-एंड मिरर्स भी हैं, और इनमें सिंगल पिस सिट, जिसमें पीछे के तरफ सिंगल ग्रैब रेल हैं | जो की स्पीड 400 से काफी मिलती जुलती हैं | इसका कारन हैं की यह भी उसी पर आधारित हैं परन्तु इसका इंजन अलग तरीके से हो सकता हैं |

Triumph Thruxton 400 Engine Performance

Engine and Specifications

Engine: The Thruxton 400 will feature the same engine that powers the Speed 400. It is a 399cc single-cylinder engine.
Power: This engine produces 39.5 BHP of power and 37.5 Nm of peak torque.
Suspension: The bike will have USD forks.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Triumph Thruxton 400
Credit: By Google

Other Details

Gearbox: The bike will come with a 6-speed gearbox.
Rider Aids: Features include ABS, USB charging port, and traction control.
Positioning: The Thruxton 400 will be positioned between the Speed 400 and Scrambler 400.

Triumph Thruxton 400 History

इसका नाम 1960 के दशक में एक हाथ के द्वारी निर्मित बाइक को दिया गया था इसके बाद इसे एक मॉडल के रूप में अपनाया गया | इसका नाम थ्रक्सटन सर्किट से लिया गया जोकि इंग्लेंड के न्यू हैम्पशायर लाकों में स्थित हैं उसी जगह पर Triumph बाइक्स ने Thruxton 500 माइल एंड्यूरेंस रेस में टॉप तीसरे स्थान हासिल किया था | और यह जीत ट्रायंफ के इंजीनियरिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गयी इसी कारन से इसका नाम Triumph Thruxton रखा गया | इसके प्रमुख मॉडल जो लांच कियें हैं उनमें से थ्रक्सटन बोंनेविल, थ्रक्सटन 900 और थ्रक्सटन 1200 जैसे विभिन्न संस्करण शामिल हैं |

भारत में इसका इतिहास: इसे भारत में हल ही में लांच किया गया हैं | लेकिन इसका इतिहास भी भारत में पुराना हैं, और यह लंदन कैफे रेसर्स और उत्साही समूहों के लिए यह बाइक पसंदीदा रही है

Triumph Thruxton 400 vs. Royal Enfield

सभी राइडर्स के मन में एक सवाल यह हैं की क्या रॉयल एनफील्ड और ट्रायंफ थ्रक्सटन के बिच समानता हैं | इसके हिसाब से अगर हम इसकी तुलना करें तो ट्रायंफ स्पीड 400 का इंजन 39.5 Bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं और रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी इंजन से 20.1ps पावर और करीब 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसकी कीमत देखी जाए तो स्पीड 400 की कीमत करीब 2.62 लाख रुपये है (एक्स-शोरूम)। इस कीमत में आप रॉयल एनफील्ड का मेटियोर 350, क्लासिक 350 या हंटर भी चुन सकतें हैं |

Triumph Thruxton 400 in India

Triumph Thruxton 400 की कीमत भारत में दुसरे देशों से ज्यादा हैं, इसके साथ ही इसकी रेंज भी काफी सिमित हैं, लेकिन यह हाई परफोर्मेंस और प्रीमियम बाइक उपलब्ध करता हैं | रॉयल एनफील्ड के मुकाबले यह हाई पॉवर और परफॉरमेंस देखने को मिलता हैं, अगर आप फ़ास्ट और स्ट्रीट फाइटर बाइक लेना पसंद करते हैं तो Triumph Thruxton आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं, इसके आलावा रॉयल एनफील्ड बाइक क्रूज़र और कम कीमत वाली हैं, जो बजट में फिट बैठती हैं।

Also Read:- 2025 Honda HP 125: Launch with Best Updated and New Changes

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरुर करें | धन्यवाद !

Leave a Comment