Royal Enfield Classic 650: new upcoming bike in india || अब एक नए अंदाज में

By Vicky Kumar

Updated on:

Royal Enfield Classic 650

नमस्कार दोस्तों ,आज हम बात करने वाले है एक बहुत ही शानदार upcoming bike : Royal Enfield Classic 650 के बारे में जो इन दिनों बहुत ही पॉपुलर हो रही है जिसकी बिल्ड क्वालिटी और परफोर्मेंस के दीवाने आपको कंही भी देखने को मिल जाएँगे to चलिए आज हम Royal Enfield कंपनी की नई बाइक Royal Enfield Classic 650 के बारे में जानते हैं |

Design and Frame: Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 बाइक में रेट्रो-रोडस्टर डिज़ाइन दिया गया है जो Royal Enfield Classic 350 से मिलती जुलती ही है | इसमें गोल LED हेडलाइट , क्रोम हेडलाइट रिंग, दर्पण , फेंडर , फोर्क कवर और टियर ड्राप Size में आयल टैंक दिया गया है इसके साथ ही इसमें साइड पैनल में टेल सेक्शन और रोडस्टर के सामान ही इसमें भी स्पोक व्हील दिया गया है |

साथ ही साथ Royal Enfield Classic 650 में डबल पिशुटर एग्जॉस्ट भी दिया गया है | Royal Enfield Classic 650 में चार प्रकार के कलर वेरिएंट भी दीया गया है जिसमे Black Chrome, Bruntingthorpe Blue ,Vallam Red or Teal Color आप्शन शामिल हैं |

Features : Royal Enfield Classic 650

Key HighlightsSpecifications
Engine Capacity647.95 cc
Transmission6-Speed Manual
Kerb Weight243 kg
Fuel Tank Capacity14.8 litres
Seat Height800 mm
Max Power46.39 bhp

रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 650 में 647.95 CC एयर और आयल कुल्ड पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है | जो 47.6 PS की पॉवर और 52.3Nm टर्क जनरेट करता है | इसी के साथ इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है |

इसमें डिजिटल कंसोल भी दिया है, जिसमे ओडोमीटर,स्पीडोमीटर तथा फ्यूल गेज भी शामिल है जिसके द्वारा सभी जानकारी एक राइडर को मिलती रहती है | इसके साथ ही इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग का भी आप्शन मिलता है इसमें ट्रिपर पोड दिया है ,जो हर एक टर्न पर ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफ़ोन नेविगेशन फीचर उपलब्ध करता है |

इसमें सुपर मेट्योर 650 के तरह ही स्टील ट्यूबलर फ्रेम भी दिया गया है। इसमें फोर्क कवर के साथ ट्विन रियर शॉक्स और 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क भी है।

इसमें 19-Inch का Front और 18-inch का Rear Spoke व्हील दिया गया है, जिसमें 100-Section Front और
140-Section Rear Tyre हैं।
इसमें आगे की तरफ 320 mm डिस्क और पीछे की तरफ 300 mm डिस्क ब्रेक दिया है, जिसमें Dual -चैनल ABS
System भी है।Royal Enfield Classic 650 में 14.3-लीटर का Fual टैंक दिया गया है।

Specifications: Royal Enfield Classic 650

CategorySpecifications
Power & Performance
Displacement647.95 cc
Max Power46.39 bhp @ 7250 rpm
Max Torque52.3 Nm @ 5650 rpm
Top Speed140 kmph
Transmission6-Speed Manual
Gear Shifting Pattern1 Down 5 Up
Cylinders2
Bore78 mm
Stroke67.8 mm
Compression Ratio9.5:1
Spark Plugs1 Per Cylinder
Cooling SystemAir/Oil Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Tank Capacity14.8 litres
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol
Brakes, Wheels & Suspension
Front SuspensionTelescopic Fork 43 mm
Rear SuspensionTwin Shock Absorber
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Front Brake Size320 mm
Caliper – Front2 Piston
Rear Brake TypeDisc
Rear Brake Size300 mm
Caliper – Rear2 Piston
Wheel TypeSpoke
Front Wheel Size19 inch
Rear Wheel Size18 inch
Front Tyre Size100/90 – 19
Rear Tyre Size140/70 – R18
Dimensions & Chassis
Kerb Weight243 kg
Seat Height800 mm
Ground Clearance154 mm
Overall Length2318 mm
Overall Width892 mm
Overall Height1137 mm
Wheelbase1475 mm
Chassis TypeSteel Tubular Spine Frame
Features
Battery12V, 12 Ah
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
USB Charging PortYes
Pillion BackrestNo
Pillion Grab RailNo
Pillion SeatNo
Pillion FootrestYes
Additional FeaturesAdjustable Levers

Launch date: Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 की भारत में लांच करने को वैसे तो कोई पक्की तारीख नही है परन्तु यह उमीदतः 24 नवम्बर 2024 को हो सकती है |

इसे भी जाने :- Yamaha RX100

Royal Enfield Classic 650: Price in India

अगर हम इसकी प्राइस की बात करें तो यह हर जगह पर अलग हो सकती है | एक अनुमानित प्राइस जो की शुरूवाती दौर में होगी वह 3.4 लाख से 3.5 लाख के लगभग हो सकती है जो की एकअच्छी प्राइस रेंज होगी |

आशा करता हूँ की इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आपको एक अच्छी और हेल्पफुल जानकारी प्राप्त हुई होगी इस प्रकार को और भी कई सारी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो कर सकते है. और इसे शेयर अपने दोस्तों को जरुर से करें ताकि वो भी इसके द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकें,

धन्यवाद { gkbyte.in }

Leave a Comment