नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का फिर से एक शानदार बाइक के ब्लॉग में जिसमें हम बात करने वाले हैं KTM कंपनी की नई बाइक KTM 890 Adventure R के बारे में जो काफी समय के इंतजार के बाद आख़िरकार भारत में लांच हो गयी है, तो चलिए हम इसमें एक नजर डालते हैं और इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं |
जाने क्या है इसमें :
KTM 890 Adventure R: Specs
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद यह अब भारत में लांच हो चुका है, जो देश में adventure के शोकिन लोगोंका एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है इसे भारतीय बाइक वीक (IBW) के दौरान ही शोकेस होने के बाद इसे बाजार में लांच किया गया और यह बाइक अब रफ टेरेन और लॉन्ग हाईवे राइड्स दोनों के लिए तैयार है | जो लोग KTM 890 Adventure को अपग्रेड करना चाहते है उनके लिए यह नई मॉडल बेस्ट टेक्नोलोजी और शानदार डिज़ाइन combination देखने को मिलता है |
KTM 890 Adventure R: Design
KTM 890 Adventure R का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और शानदार है जो KTM Adventure से जुड़ा हुआ है, वहीँ इसकी Sharp, Angular LED हेडलाइट, स्ट्रीमलाइन और साथ ही पतली टेल लाइट इसे शानदार लुक देती है | इसे हम शहरों के पतली सड़कों या ऑफ़ रोड टेल को पार करना यह हमें उतना ही शानदार अनुभव देती है जितना इसका डिज़ाइन हमें आकर्षित करती है |
इसका एर्गोनॉमिक डिज़ाइन haighway और ऑफ़ रोड दोनों तरह की राइडिंग के लिए बेस्ट है, इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक और राइड हाईट इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट ग्राउंड क्लेअरेंस देती है |
इस बाइक में एक 889cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है , जो 103.2 bhp power और 100Nm टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ में क्विक-शिफ्टर और स्लीपरक्लच भी दिया गया है जो इसे स्मूथ गियर ट्रांज़िशन्स प्रोवाइड कराते हैं |
Read More :- कावासाकी Ninja ZX-4RR भारत में लॉन्च
KTM 890 Adventure R : Features
KTM 890 Adventure R का सुरक्षा और राइडिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए इसमें कई सरे एडवांस्ड फीचर को जोड़ा गया है, इसमें से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स निचे लिखे गये हैं|
ट्रैक्शन कंट्रोल : किसी भी राइडिंग कंडीशन में ऑप्टीमल ग्रिप प्रदान करता है |
क्रूज कंट्रोल : इससे लंबी दुरी तय करते हुए राइडर्स की थकान को कम करती है|
राइडिंग मोड : कीसी भी प्रकार की राइडिंग कंडीशन में इसे कस्टमाइज और चलने के योग्य बनता है |
कोर्निंग ABS : इससे कोर्निंग के दौरान एक्स्ट्रा stability प्रदान करती है |
Off-Road ABS: यह हमें रफ ट्रेल्स पर बेहतर ब्रेकिंग परफोर्मेंस प्रदान करता है |
KTM 890 Adventure R : specification
- Engine Capacity: 889 cc
- Max Power :113.98 bhp
- Max Torque: 92 Nm
- Transmission: 6 Speed Manual (Assist & Slipper Clutch)
- Fuel Tank Capacity: 14 Litres
- Seat Height: 820 mm
- Cooling System: Liquid Cooled
- Fuel Type: Petrol
- Braking System: Dual Channel ABS
- Front Suspension: WP APEX 43mm USD Fork
- Rear Suspension: WP APEX Monoshock
- Wheel Type: Alloy Wheels
- Tyre Type: Tubeless
- Instrument Console: Digital Display
- Traction Control: Yes
- Riding Modes: Yes
- Clutch Assist & Slipper Clutch
- Brake Type: Disc Front (300mm), Disc Rear (240mm)
- Seat Height: 820 mm
- Ground Clearance: 191 mm
- Wheelbase: 1,487 mm
- Length: 2,070 mm
- Width: 845 mm
- Height: 1,130 mm
- Weight: 169 kg
KTM 890 Adventure R में WP से टॉप-टियर सस्पेंशन सिस्टम भी उपलब्ध है, साथ ही इसमें स्टील फ्रेम और WP apex Front USD Forks है, जो ऑफ-रोड और राइड दोनों के लिए अनुकूल और एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप प्रोवाइड कराते हैं, इसमें Rear मोनोशोंक भी एडजस्टेबल है जो इसे राइडिंग में ज्यादा लचीलापन प्रदान करता है |
इसके साथ ही इसमें सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, इसमें आगे की तरफ दो Disk Break और पीछे एक Disk Break दिया गया है, जो पावरफुल और सटीक स्टॉपिंग पॉवर देते हैं,और यह कॉर्नरिंग ABS के साथ मिलकर गीली और सूखी दोनों ही परिस्थितियों में इसे बेहद विश्वसनीय बनती है।
KTM 890 Adventure R : Compititor
- Kawasaki Z900
• Price: ₹9,38,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 948cc, Inline-4
• Power: 125 bhp
• Torque: 98.6 Nm
• Features: Traction control, LED lighting, Digital instrument console, ABS
• Key Strength: Strong engine performance, smooth handling - Triumph Street Triple R
• Price: ₹10,43,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 765cc, Inline-3
• Power: 116 bhp
• Torque: 79 Nm
• Features: Ride-by-wire, multi-level traction control, LED lighting, TFT display
• Key Strength: Excellent handling, premium finish, high-tech features - Ducati Monster
• Price: ₹11,00,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 937cc, L-Twin
• Power: 111.5 bhp
• Torque: 93 Nm
• Features: Traction control, LED lighting, TFT display, Ducati Quick Shift (DQS)
• Key Strength: Italian design, sporty handling, aggressive performance - Triumph Street Triple RS
• Price: ₹12,07,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 765cc, Inline-3
• Power: 121 bhp
• Torque: 79 Nm
• Features: Full-color TFT display, multi-level traction control, quick shifter, ABS
• Key Strength: Excellent performance, lightweight, high-end features - Honda CB1000R
• Price: ₹12,00,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 998cc, Inline-4
• Power: 141 bhp
• Torque: 104 Nm
• Features: Ride modes, traction control, ABS, LED lighting
• Key Strength: Refined engine, premium build quality, smooth performance - BMW F 900 R
• Price: ₹10,90,000 (Ex-Showroom)
• Engine: 895cc, Parallel Twin
• Power: 105 bhp
• Torque: 92 Nm
• Features: Ride modes, traction control, ABS, TFT display, LED lighting
• Key Strength: Solid performance, premium build quality, brand recognition
यह अपनी क्लास में कुछ बेहतरीन बाइक्स का मार्केट में सामना करेगी जिनमे से मुख्य Triumph Tiger 900 Rally Pro और BMW F 900 GS है परन्तु इसके कॉम्पिटिटर भी शानदार एडवेंचर टूरिंग क्षमताएँ प्रदान करते हैं|
KTM 890 Adventure R : Price
इसकी कीमत ₹15,80,000 (Ex-Showroom) रखी गई है, जो उन सभी राइडर्स के लिए एक प्रीमियम advanture फील देती है जो टॉप-टियर ऑफ़-रोड राइडिंग में इन्वेस्ट करना चाहते है, हाई टेक्निक और प्रीमियम डिज़ाइन के कारण यह भारत के राइडर्स के बिच एक शानदार जगह बनाने वाली है |