2025 New Honda Amaze Launched – Price, Features & Design Insights | Honda

By Vicky Kumar

Updated on:

new honda amaze

New Honda Amaze Launched – Price, Features & Design in Hindi

new honda amaze
New Honda Amaze

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है बहुत ही कम दामों में जल्द लांच होने वाली और साथ ही साथ प्रीमियम फील देने वाली Honda की नई कार New Honda Amaze जिसके बारे हम आज इस ब्लॉग में जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |

New Honda Amaze Specification

जैसा की हम बात करने वाले है की हौंडा ने हाल ही में अपने नए कार New Honda Amaze के बारे में जानकारी दी है जिसे 4 दिसंबर 2024 को ऑफिसियल तौर पर लांच करने वाली है | जिसे भारत में एक सबसे popular sub-4 meter Sedans के रूप में, Amaze को इसकी Practicality, आरामदायक और किफायती मूल्य के कारण इसकी मांग भारतीय बाजार में ज्यादा होने की सम्भावना भी ज्यादा है और इसे एक बड़े पैमाने पर भी देखा जा सकता है |

हाल में रिलीज रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई स्पाई शॉट्स और अपडेट्स से पता चलता है की आने वाले Amaze का Design Honda के Famous modal जैसे Honda City और Honda Elevate और Internationally Honda से मिलती जुलती या प्रेरित रहेगी | इस ब्लॉग के द्वारा हम इसी के बारे में New Honda Amaze Launched price, interior & exterior और कई सारे features के बारे में बात करेंगे |

Also read:- New Mahindra BE 6e Specifications and Reviews

Honda Amaze Engine

इसमें पहले से दिया गया पुराना इंजन ही रहने वाला है जो 1.2- ltr. पेट्रोल इंजन होने होगी जो 90PS को पॉवर के साथ 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और इसके साथ ही इसमें दो Transmission Control के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियर और CVT ( Continuously Variable Transmission), जो इसे एक बेहतरीन ड्राइविंग और किफायती कार बनाएगी |

New Honda Amaze Exterior

इसके आगे के तरफ का डिज़ाइन में tail lights की बात करें तो इसमें Dual-Baral LED Headlights और LED DRLs (Day Time Running Lights) हैं, जो दिखने में पूरी तरह International Design Honda Accord से मिलती जुलती लगती है | इसके आलावा इसमें Chrome bar Bonnet पूरी लम्बाई तक फैली है जो हौंडा सिटी के तरह है और जो इसे एक प्रीमियम ,आकर्षक और दमदार लुक देता है |

spy shots के हिसाब से जो बात सामने आई है उसमे यह है की 2024 Honda Amaze में एक न्या और आकर्षक लुक (Design) होगा, जो हौंडा के और दुसरे Modals जसे की Honda City और Honda Elevate के मिलती जुलती हो सकती है | साथ ही इसमें उन्होंने कई कलर आप्शन भी दिए हैं जैसे :- Golden Brown Metallic,Meteoroid Grey Metallic,Platinum White Pearl Etc., इसकी डिज़ाइन को हौंडा कार कंपनी वालों ने कोशिश की है की वह अपनी Sub-4 Meter Sedan को एक Advanced और Model Look दें |

New Honda Amaze back
New Honda Amaze Specs

Headlights के निचे साइड Honeycomb-mesh grille design होगी जो Honda City से मिलती जुलती है परन्तु इसमें Amaze का Grille बड़ा दिया गया है, जिसके कारन यह और stylist और मजबूत भी होगा और इसके Lower Bumper और Fog lamp Housing को Honda Elevate से लिया गया है | जो Sedan को और भी दमदार लुक देता है |

इसके Rear डिज़ाइन की बात करें तो यह भी काफी जनि पहचानी परन्तु अलग होने वाली है, इसमें Split-Style Taillight है जो काफी हद तक हौंडा सिटी से मिलती जुलती है, परंतु इसमें एक Twist यह है की Taillights में तिन Vertical Stripe के साथ नई लाइटिंग एलेमेंट्स को भी जोड़ा गया है जो Amaze को एक नई और आधुनिक लुक देगी | और इसका Bumper भी City से प्रेरित या मिलती जुलती है |

New Honda Amaze Interior

अब हम बात करने वाले है इसके Interior के बारे में जिसमे हम कदम रखते ही कई सरे सुधर देखने को मिल सकता है परन्तु Interior layouts हमें Same ही दिखने वालें हैं | जैसा की पहले के मॉडल में था बस इसे डिज़ाइन और features से भरपूर किया गया है | सबसे पहले तो इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज थीम प्रदान की गयी है और इसके Dashboard को तिन हिस्सों में बांटा गया है और इसके पहले हिस्से यानि उपरी भाग पर Free-Standing Touchscreen दी गयी है, जो सभवतः 8inch को Screen होने वाली है, जिसे उम्मिदतः हौंडा सिटी से लिया गया है इसमें Android Auto और Apple Car play के साथ और भी Connectivity features होंगे |

New Honda Amaze
New Honda Amaze Cabin

Honda Amaze Safety features

इसमें आधुनिक और technology Base features जैसे वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ, छह एयरबैग्स, रीयरव्यू कैमरा: पार्किंग और रिवर्सिंग को आसान और सुरक्षित बनाएगा। इसके आलावा भी इसमें और कई सारे जैसे ADAS (Advanced Driver Assistant System) की भी सम्भावना व्यक्त की जा रही है |

Honda Amaze Price India

इसके लांच प्राइस की बात करें तो यह कीमत लगभग ₹7.50 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। और इसके कॉम्पिटिटर की बात करें तो इसका पला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा, मारुति डिज़ायर के साथ पड़ने वाला है | अगर आप एक ऐसी Sedan की तलाश में हैं, जो स्टाइल, Performance और कीमत के मामले में अच्छी हो, तो 2024 होंडा अमेज़ निश्चित रूप से आपके लिए एक बेहतर विकल्प है, जो 4 दिसंबर 2024 को डीलरशिप्स पर उपलब्ध हो जाएगी इसके बाद आप इसे खरीद सकते हैं।

आशा करते है हैं यह ब्लॉग आपको पसंद आई होगी और informative लगी होगी, अगर यह आपको अची लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें , धन्यवाद

Leave a Comment