Benelli 752S के नए दमदार 752cc इंजन, इटालियन डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ, यह बाइक भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। लॉन्च और कीमत का इंतजार है, लेकिन यह बाइक ही बाइक प्रेमियों का दिल जीतने वाली है !
जाने क्या है इसमें :
Benelli 752S: A Powerful and Stylish Bike Review In Hindi
Also Read:- Hero XPulse 210: New Advanture Bike
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Benelli 752S के बारे में जो बाइक का शौक रखने वाले के दिल में खास जगह रखती हैं | और इसी बिज एक और दमदार बाइक की एंट्री होने वाली हैं जो Benelli 752S हैं, यह बाइक का डिज़ाइन एक शानदार इटालियन डिज़ाइन होने वाली हैं जो न केवल आकर्षक होने वाली हैं बल्कि यह अपने दमदार परफॉरमेंस के कारण भी बहुतों का ध्यान भी अपने और खिंचेगी, इस बाइक को लेकर बाइक का शौक रखने वाले लोगों के बिच काफी उत्साह भी हैं यह बाइक लांच होते ही भारतीय बाजार में हलचल मचा सकती हैं |
Benelli 752S: Design and features
इसका बाइक लवर को आकर्षित करने के लिए काफी हैं, इसमें हमें तिन कलर आप्शन देखने को मिलती हैं, यह बाइक पूरी तरह से इटालियन स्टाइल में डिज़ाइन की गयी हैं जिसमें बहुत कुछ हमें Ducati Monster के तरह देखने को मिलता हैं| इसकें आगे की तरफ का Horizontal Bisection, Oval Shaped Headlight और Exposed trellis frame जैसी डिज़ाइन और एलिमेंट्स हमें Ducati का एहसास दिलातें हैं, इन सब के आलावा इसका नंबर प्लेट होल्डर भी अलग हैं जो की टेल लाइट के बजाय रियर एक्सेल से जुड़ा हैं, यही सब डिज़ाइन और विशेषताएं इन्हें आकर्षक और लुभावनी बनती हैं |
Benelli 752S: Engine and Performance
Benelli 752S में इंजन की बात करें तो इनमे दी जा रही हैं हाई परफॉरमेंस का 752cc का parallel-twin engine जो की 77bhp के पॉवर के साथ 67Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं, यह न केवल हाई स्पीड देती हैं बल्कि यह एक स्मूथ और रेस्पोंसिव राइडिंग का भी अनुभव देती हैं,
इनमे लगे 6-Speed Gear Manual Transmission राइडर को बेहतरीन गियर चेंजिंग का अनुभव देती हैं, Benelli 752S का इंजन लंबे सफ़र में भी थकान मुक्त और आरामदायक स्थिति प्रदान करने में सक्षम होगा |
Benelli 752S: Braking System
इस बाइक के Suspension में दमदार Marzocchi के अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गयें हैं, जो 117mm तक मूव करते हैं इसके साथ ही बाइक के रियर में भी मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं जो 45mm तक मूव करतें हैं जो की रोड के असमानता या गड्डे को आसानी से झेलते हुए स्मूथ राइड का एक्स्प्रिएंस देता हैं |
और इसके ब्रकिंग सिस्टम में दो फ्रंट डिस्क 320mm और एक 260mm का रियर डिस्क दिया गया हैं साथ ही इसके Twin-Piston Caliper और ABS भी स्टैंडर्ड फीचर के साथ आता हैं, जो राइडर पूरी तरह कंट्रोल और सुरक्षा प्रदान करतें हैं |
इंजन क्षमता: 752cc
मैक्स पावर: 77bhp
टॉर्क: 67Nm
ट्रांसमिशन: 6 स्पीड मैन्युअल
सस्पेंशन: अपसाइड डाउन Marzocchi फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर
ब्रेकिंग: 320 मिमी ड्यूल फ्रंट डिस्क और 260 मिमी रियर डिस्क
ABS: स्टैंडर्ड
Benelli 752S launch Date in India
Benelli 752S की अभी तक कोई लांच तारीख स्पष्ट नहीं की गयी हैं, लकिन अनुमान के अनुसार यह अक्टूबर 2025 तक में भारतीय बाजार में लांच की जा सकती हैं, और इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो यह लगभग ₹ 6,00,000 से ₹ 7,00,000 के बीच होने की सम्भावना हो सकती हैं जो की इस कैटोगरी के बाइक्स के अनुसार ज्यादा हो सकती हैं परन्तु यह इसके फीचर्स और परफॉरमेंस के अनुसार उचित हो सकता हैं, इसे लेकर ग्राहकों की रेटिंग अवि तक पॉजिटिव ही रहीं हैं, जिसके अनुसार हम यह मन सकतें है की यह भारतीय बाजार में इसकी पकड़ मजबूत होने वाली हैं |
Benelli 752S Conclusion
यह बाइक निश्चित ही अपनी performance और Design के दम पर मार्केट में धमाका करेगी, परन्तु अभी तक इसकी लांच की कोई स्पष्ट तारीख नहीं रखी गयी हैं, लेकिन यह उनके लिए खास होने वाली हैं जो राइडिंग के लिए स्टाइलिश और पावरफुल बाइक की तलाश में हैं | अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश में हैं इसे अपने विकल्प में शामिल जरुर करें |
अस्वीकरण:- हम किसी भी बात की 100% गारेंटी या पुस्ती नहीं करते हैं सटीक जानकारी के लियें ऑफिसियल वेबसाइट को visit करें,धन्यवाद |