Deva Movie Hindi: New Best Upcoming Movie In 2025

By Vicky Kumar

Published on:

Deva(2025)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं एक और धमाकेदार ब्लॉग में जिसमें हम 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही Deva(2025) मूवी के बारे में बात करने वाले हैं,जिसके स्टारकास्ट अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं | आज हम देवा के बारे में सभी बातें विस्तार से जानने वाले हैं |

जाने क्या है इसमें :

Deva(2025): Review in Hindi

जैसा की हम सभी को पता हैं, बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर मूवी का क्रेज हमेशा से चला हैं, दर्शकों को भी सस्पेंस, और रहस्य से भरी फ़िल्में ज्यादा पसंद आती हैं, आप भी अगर ऐसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं या शोकिन हैं तो अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ पवैल गुलाटी स्टारर फिल्म Deva आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं | यह मूवी 31 जनवरी 2025 को मूवी थियेटर में रिलीज होने वाली हैं, और अभी यह काफी चर्चे में भी हैं |

फिल्म का विवरण
निर्देशक:
रोशन आंद्रेयूज
लेखक: बॉबी-संजय
निर्माता: सिद्धार्थ रॉय कपूर, उमेश के.आर. बंसल
संगीतकार: विशाल मिश्रा (गाने), जेक्स बेजॉय (स्कोर)
DEVA MOVIE RELEASE DATE: 31 जनवरी 2025
बजट: ₹70 करोड़
रनिंग टाइम: 156 मिनट(2h 36m)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Deva(2025)
Deva(2025)
image cradit: google

Deva, 2025 में आने वाली हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रोशन आंद्रेयूज के दिशा-निर्देश में बनाया गया हैं, इसके राइटर बॉबी-संजय और इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश के.आर. बंसल ने किया है, यह मूवी लगभग 2h 36m की हैं, इस मूवी की बजट करीब ₹70 करोड़ हैं और इसमें शाहिद कपूर ने ₹25 करोड़ लियें हैं, इस मूवी को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रही हैं क्योंकि इसमें शाहिद कपूर मेन रोल में हैं, जबकि पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम रोल में नजर आएंगे।

Deva(2025): Story

इस फिल्म की कहानी यह हैं की इसमें एक इसे पुलिस अधिकारी हैं जो Deva (शाहिद कपूर) के आस-पास घुमती हैं जोकि बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उसके साथ ही उसका स्वभाव काफी आक्रामक और निडर हैं इसमें देवा का काम सिर्फ अपने रास्तें के समस्याओं को सुलझाना हैं लेकिन घटना तब घटती हैं जब एक

उच्च-प्रोफ़ाइल मामले की जांच करते हुए धोखे और विश्वासघात का सामना करना पड़ता हैं, यह फिल्म एक थ्रिलर है जिसमें एक्शन और सस्पेंस का भरपूर मिश्रण देखने को मिलने वाला हैं। इसमें देवा जैसे जैसे मामले को जाँच करना शुरु करता हैं उसे मालूम चलता हैं की उसके हर कदम अपर खतरा बढती ही जा रही होती हैं, और उसके जीन्दगी खतरे में होती हैं |

इस फिल्म को बन्ने की घोषणा मई 2023 में की गयी थी, और इसकी शुटिंग अक्टूबर 2024 को ख़तम हो चुकी हैं, इसमें अधिकतर वास्तविक स्थानों पर शूटिंग की गयी हैं | जिसमें मुंबई के डोंगरी जैसे इलाके भी हैं | और इसे पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया से होते हुए 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा। इसकी अभी तक कोई deva imdb रेटिंग नही आई हैं जो बहुत जल्द देखने को मिलने वाली हैं |

इस मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया हैं और इसे दर्शकों द्वारा का फी बेहतरीन दिलचस्पी देखने को मिली हैं | ट्रेलर में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच की केमिस्ट्री को बहुत अच्छे से पेश किया गया हैं, और इसके अलावा शाहिद कपूर के किरदार Deva की जिज्ञासा, उसकी अडिगता, और उसके अंदर संघर्ष को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि Deva एक पावर-पैक थ्रिलर फिल्म है।

Deva(2025): Music

इस मूवी का गाना विशाल मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है, जो फिल्म के भावनात्मक और एक्शन दृश्यों को बढ़ाने में मदद करेगा1 इसमें Deva के एक्शन और इमोशनल दृश्यों को संगीत के जरिए और भी शानदार बनाया गया है। इसके आलावा इसका स्कोरिंग जेक्स बेजॉय द्वारा किया गया हैं, जो इस मूवी थ्रिलर के माहौल को और भी रोमांटिक बना देता है।

यह मूवी का बजट ₹70 करोड़ है, और शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए ₹25 करोड़ फीस ली है, यह उम्मीद हैं की इसमें मूवी स्टोरीलाइन और कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन के अनुसार यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं,दर्शकों द्वारा इसे पॉजिटिव intention मिल रही हैं, इससे यह पता चलता हैं की यह मूवी हिट होने की सम्भावना रखती हैं |

deva movie Hindi
deva movie Hindi

Deva एक ऐसी फिल्म है जो न केवल एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है बल्कि इसमें गहरी कहानी भी मौजूद है। इसकी रिलीज़ की तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है, और इसके प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ रही है। इस फिल्म का दिशा-निर्देश रोशन आंद्रेयूज द्वारा किया गया है, जो पहले से ही मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके हैं। यदि आप एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो Deva निश्चित रूप से देखने के लिए अपने विकल्प में शामिल करनी चाहिए।

Deva movie Download link in telegram

Also Read:-TVS Jupiter CNG: दुनिया का पहला CNG स्कूटर

Leave a Comment