Hero XPulse 210: New Advanture Bike Launching Soon In india

By Vicky Kumar

Published on:

Hero X Pulse 210

Hero X Pulse 210 adventure के लिए शानदार बाइक की भारतीय बाजार में 210cc इंजन, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ ₹1.50 लाख के अन्दर लांच होने की सम्भावना,

Hero X Pulse 210: Launch Date, Features and Specs in Hindi

हीरो की यह बाइक XPulse 210 का भारतीय बाजारों में उपयोगकर्ता द्वारा काफी इंतजार के बाद इस सुचना के मुताबिक इसे जनवरी के शुरुवाती सप्ताह में लांच होने की सम्भावना जताई गयी हैं, और राइडर्स द्वारा इसे एक adventure बाइक के रूप में देख रहें हैं | यह बाइक Hero X Pulse 200 4V का न्या और अपडेट version होने की सम्भावना बताई जा रही हैं | चलिए देखते हैं इसके सभी फीचर और updates के बारे में की इससे क्या उम्मीदें हैं |

Hero XPulse 210 4v
Hero XPulse 210 4v Image By: Hero

Hero X Pulse 210: Engine and Specification

Also Read:- TVS Ronin 2025: Powerful Bike

इसमें 210cc का Liquid-Cooled Engine हो सकता हैं जो की Karizma XMR जैसा होगा | इसमें लगी इंजन 24.6 bhp का पॉवर और 20.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा इसके साथ ही साथ इनमे 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी दिया जाएगा जो की इसे लंबी दुरी तय करने के लिए आरामदायक बनाएगा |

इसके साथ ही साथ इनमे safety के लिए Switchable ABS, और न्यू अपडेटेड instrument Cluster और 4.2Inch का TFT डिसप्ले के साथ और भी कई सुविधाएँ दी जा सकती हैं |

Hero XPulse 210
Hero X Pulse 210
Image by : Hero

इसे डिज़ाइन एक adventure बाइक के रूप में किया गया है, इसमें 21inch का आगे और 18inch का पीछे की तरफ व्हील दिया जाएगा और इसके सस्पेंशन में 210mm ट्रैवल, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 205mm ट्रैवल के साथ मोनोशॉक एब्जॉर्बर भी दिए जा सकतें हैं | जो इसे पहाड़ी रास्तों (Off-Road) पर भी Stability प्रदान करेगी |

Hero X Pulse 210: Launch Date

इसकी लांच को लेकर काफी चर्चे में हैं, इसकी सम्भावना के मुताबिक इसे जनवरी 2025 के शुरुवाती सप्ताह में लांच हो सकती है परन्तु इसकी अभी तक कोई तय की गयी तारीख सामने नहीं आयी हैं |

Leave a Comment