2025 Honda HP 125: New Update और दमदार फीचर्स रिव्यू
हौंडा ने अपनी HP बाइक का न्यू 2025 एडिशन बाइक 2025 Honda HP 125 को भारत में लांच कर दिया हैं, और इस बार इस बाइक को नए तरह से OBD 2B Emission Norms के अनुसार अपडेट किया गया हैं और इसमें बदलाव भी किये गए हैं | इसके साथ ही इसके कीमत ₹ 91,771 (drum brake variant) और ₹ 1,00,284 (disc brake variant) (एक्स-शोरूम) की रखी गयी हैं, ड्रम वेरिएंट की कीमत में हमें 4000 रु का बदलाव या ज्यादा देखने को मिली हैं और इसके Disc वेरिंट में हमें ₹8,816 का बढ़ोतरी देखने को मिली |
इसकी डिज़ाइन में चेंज की बात करें तो इसमें फ्रंट और टेल को शार्प लुक दिया गया हैं और अब इनमें फुल LED लाइट का प्रयोग किया गया हैं, जो इसे आकर्षक बनती हैं, इन सबके आलावा इसके टेक्नोलोजी में भी सुधार किया गया हैं, इसमें अब 4.2 इंच का TFT स्क्रीन मिलने वाला हैं जिनमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हौंडा रोड सिंक एप्प भी शामिल हैं यह टर्न बाय टर्न राइडर्स को नेविगेट करेगा इन सबके आलावा USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया हैं
2025 Honda HP 125: Engine and Performance
Feature
Details
Engine
124cc, air-cooled engine producing 10.7 bhp and 10.9 Nm torque
Emission Compliance
Updated to meet OBD 2B norms
Transmission
5-speed gearbox
TFT Screen
4.2-inch screen with Bluetooth connectivity and turn-by-turn navigation
Smartphone App
Compatible with Honda RoadSync app
Lighting
Full-LED lighting for a sharper design
Charging Port
USB Type-C charging port for added convenience
Wheels and Suspension
17-inch wheels with telescopic forks and dual springs
Weight
116 kg (kerb weight)
Fuel Tank Capacity
11.2 liters
Brake Variants
Drum brake variant and disc brake variant
Price
₹91,771 (drum brake) and ₹1,00,284 (disc brake) (Ex-showroom prices)
Color Options
Five colors: Pearl Igneous Black, Matt Axis Grey Metallic, Pearl Siren Blue, Imperial Red Metallic, and Matt Marvel Blue Metallic
2025 Honda HP 125
इसके इंजन में हमें OBD 2B Emission Norms के अनुसार बदलाव देखने को मिलता है परन्तु इनके परफॉरमेंस में कोई चेंजेस देखने को नही मिला हैं इनमे हमें 124cc का एयर कूल्ड इंजन जो 10.7bhp पावर और 10.9Nm टॉर्क जनरेट करता है, और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता हैं | इसके साथ ही इनके हार्डवेयर में भी कोई चंजेस देखने को नहीं मिलता हैं | इनमें 17inch के अलॉय व्हील्स लगे हैं, जो telescopic forks और dual springs पर Suspended हैं इसका कुल वजन 160 Kg हैं और इसकी फ्यूल टैंक का क्षमता 11.2 ltr हैं |
2025 Honda HP 125 में हमें पांच कलर देखने को मिलते हैं पर्ल इग्नियस ब्लैक मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक पर्ल सिरन ब्लू इम्पीरियल रेड मेटैलिक मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक
Honda HP 125 सबसे कम कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट की ₹91,771 हैं जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट ₹1,00,284 की जो की इसके कीमत में बढ़ोतरी को दिखाती हैं परन्तु यह इनमें मिलने वाले नए फीचर्स के साथ फिट हो जाती हैं |
यह बाइक उन लोगों के लिए सही हैं जो एक आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहें हैं जो एक अच्छी परफॉरमेंस भी दे सकें जोकि इसमें हमें देखने को मिलती हैं, मॉर्डन जैसे डिजिटल डिस्पले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नयो OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के साथ आती है जो पर्यावरण के लिए भी सहायक हैं |
अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो आपको कम दामों में भी प्रीमियम और मॉर्डन फील दिला सकें तों 2025 Honda HP 125 आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती हैं जिसे आपको अपने विकल्प में जरुर शामिल करना चाहिए, परन्तु इसके कीमत की बढ़ोतरी को ध्यान में रखना जरुरी हैं |
आशा करतें हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और यां आपके लिए मददगार सभीत होगी इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ,धन्यवाद |
News Xpress India par milein latest tech aur automobile updates! Naye gadgets se leke car reviews tak, hum aapko date hain trusted news aur insights. Tech aur auto duniya se jude rehne ke liye hamesha connected rahen!