Luxury SUVs Mercedes-Benz G Wagon EV to Launching Soon in India 2025 in Hindi

By Vicky Kumar

Updated on:

Luxury SUVs Mercedes-Benz G Wagon EV

नमस्कार दोंस्तों, आज हम बात करने वाले है एक Luxury SUVs Mercedes-Benz G Wagon EV के बारे में जो की बहुत ही शानदार और Luxury SUVs होने वाली है अगर आप भी Luxury SUVs के शोकीन हैं तो यह खास आपके लिए होने वाली है और यह आपके लिए दिलचस्प खबर होने वाली हैं , तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानतें है की यह Luxury SUVs इसबार भारतीय बाजारों में क्या धमाल मचने वाली हैं, इसके लिए इस पोस्ट पर पूरी तरह बने रहें और अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें |

Luxury SUVs Mercedes-Benz G Wagon EV Review in Hindi

Luxury SUVs Mercedes-Benz G Wagon EV
mercedes g-wagon electric price

आपके जानकारी के लिए बता दूँ की | Mercedes-Benz india अपने G-Class का Electric Model G-580 EV को 9 जनवरी 2025 को लांच करने जा रही हैं, और इसे इंटरनेशनल पर 2024 में EQG रूप से डेब्यू करने के बाद , यह EV G-580 SUVs की दुनिया में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो Classic के साथ साथ रफ और ऑफ-रोअडिंग क्षमता के साथ फ्यूचरिस्टिक और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ सम्बन्ध रखती हैं |

Mercedes-Benz G Wagon EV Design

Also Read:- New Skoda Kylaq 2025 Great Price, launch date 

Mercedes-Benz G-580 का डिज़ाइन इसके क्लासिक G- क्लास से काफी मिलता जुलता हैं, और इसके साथ ही इसकी मजबूती भी बरक़रार है, परन्तु यह एक EV होने के कारन इनमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे जो इसे G-Class के Deferent बनेंगे, चंगे में हमें सबसे पहले बहरी तरह Sphere Wheel के स्थान पर Square Storage Box इसके आलावा रूफ- माउंटेड स्पोय्लर भी दिया गया हैं, जो SUVs को ऐरो डायनामिक Efficiency को बेहतर बनती हैं |

इसके आलावा इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए इनमें न्यू A-pillar Design और नए Spoiler Leap के साथ इसे और बेहतर बनाया गया है, जिससे की Drag Coefficient 0.48Cd से कम होकर 0.44Cd रह गया हैं, जिससे की वाहन की रेंज को बढ़ाने और बेहतर बनाने में मदद हुई हैं |

Mercedes-Benz G Wagon EV Interior

Mercedes-Benz G-580 का अन्दर का भाग क्लासिक से लघभग मिलता जुलता है परन्तु इनमे High- Technology को इंटीग्रेट किया गया हैं, इसके डैशबोर्ड में 12.3 Inch Display जो यात्री के लिए विशेष और ड्राईवर के लिए स्पेशल तौर पर EQ Technology डिज़ाइन किया गया हैं | जिससे की गाड़ी के सभी परफोर्मेंस की ग्राफिक्स दिखाते हैं | इसके साथ ही इनमे EV-specific controls भी दिए हैं जो ऑफ-रोड को कंट्रोल करता हैं, और Conventional locking differential को बदल कर tank turn feature and low-range activation बटन दिया गया हैं, tank turn feature एक बहुत ही जबरदस्त फीचर हैं जो गाड़ी को अपने ही स्थान पर 360डिग्री घुमने की क्षमता प्रदान करती हैं |

Mercedes-Benz G Wagon EV
electric g-wagon price in india

Mercedes-Benz G Wagon EV Engine Performance

Mercedes-Benz G-580 में Quad-motor all-wheel-drive system प्रदान किया गया हैं जो ओन और ऑफ रोड दोनों की क्षमता को शानदार बनता हैं इसका हर एक Moter 147HP का पॉवर जनरेट करता है, और टोटल 587HP पॉवर के साथ 1165Nm का टर्क जनरेट करता हैं, जिसके वजह से यह लघभग 4.7Sec में 100 Km/Hr की रफ़्तार आसानी से पकड़ सकती हैं | और,

Mercedes-Benz G Wagon EV
electric g-wagon release date

इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह महज 180 Km/Hr है, क्यूंकि इसका फोकोस मुख्या रूप से ऑफ-रोअडिंग पर किया गया हैं, जो की बहुत सही हैं | साथ ही Mercedes-Benz G Wagon EV G-580 में 116kWh का बैट्री दी गयी हैं जो एक बार चार्ज करने पर 473 km का रेंज देगी और चार्ज के मामले में इसमें 11 kW AC charging and 200 kW DC fast charging सपोर्ट करती है यानि की यह सिर्फ 10 से 80 तक चार्ज होने में मात्र 32 Min में हो जाएगी जो की यात्रा के दौरान काफी सहज हैं,

इसके आलावा यह Water fording capacity of 850 mm के साथ आती हैं जो की G-Class series से 150mm ज्यादा हैं साथ हि gradeability 100% तक हैं, जो इसे कठिन से कठिन रास्तों पर भी चलने योग्य बनती हैं , इसे नई टेक्नोलॉजी के साथ ऑफ रोड में नया रूप देना इसे एक बेहतर आप्शन बनती हैं जैसे इनमे लगे G-Turn, g-steering, off-road crawler function( 2 Km/Hr स्पीड) और भी कई सारें, |

Mercedes-Benz G Wagon EV Price and Launch

Mercedes-Benz के तरह से घोषणा की गयी हैं की इसे भारत में 9 जनवरी 2025 को लांच होगी, और उसी दिन इसकी कीमत की भी घोषणा की जाएगी, हालाँकि यह एक Electric G-Class Model High Price Range में आएगा इसके कारन से इसकी कीमत लघभग 2 करोड़ के आसपास लगाई जा रहीं हैं , या यह उससे भी अधिक हो सकती हैं | जिससे यह एक Luxury off-roading SUV बनेगी |

Conclusion

Luxury Mercedes-Benz G 580 EV का ऑफ रोअडिंग क्षमता और इनमे लगे एडवांस फीचर G-Turn, g-steering, off-road crawler function बहोत ही अद्भुत मेल होने वाला हैं | और यह भारतीय बाजार में नई बुलंदियों को चुने को तैयार हैं, आप आप भी एक Luxury SUV लेने की सोच रहें हैं तो Mercedes-Benz G 580 EV आपके लिए एक बेहतर आप्शन होगा |

आशा करतें है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपको एक बेहतर डिसीजन में मदद मिली होगी, और आपके इससे रिलेटेड सरे सवाल के जवाब मिले होंगे, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताएं तथा अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और, कुछ त्रुटी के लिए कमेंट जरुर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment