नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का फिर से एक और नई ब्लॉग पोस्ट पर जिसमे हम बात करने वाले हैं Suzuki के नई बाइक के बारे में जो है, New Suzuki V-Strom 160, आज हम इसके बारे में देतैल्ड में बात करने वाले है और इसकी लांच की स्थिती के बारे में भी Discoussion करने वालें है |
जाने क्या है इसमें :
New Suzuki V-Strom 160: Sporty Design
New Suzuki V-Strom 160की डिज़ाइन की बात करें तो यह मुख्य रूप से Advanture टूरिंग और लंबी दूरी की राइडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी मॉडल का डिज़ाइन काफी हद तक सुजुकी के चीनी पार्टनर हाओजुए द्वारा बनया जाने वाला DL160 मॉडल के तरह ही है | कंपनी ने इसे काफी features जोड़े हैं और Advanture पर काम आने वाली Technology पर काम किया है, जिससे इसमें लंबी दुरी तय करना और भी आरामदायक हो जाता है,
Also Read:- KTM 1390 Super Duke R
इसमें हमें काफी दमदार स्टाइल और शानदार लुक देखने को मिलते हैं जो बाइक अपने और दर्शकों को आकर्षित करती हैं इसके सीट की ऊंचाई 795mm दिया गया जो इसे काफी आराम दायक बनाया गया है ताकि लंबी दुरी में थकान कम हो और Comfortable हो, इनके टायरों में डुअल-पर्पस रबर और ब्लॉक-पैटर्न का इस्तेमाल किया है, जिससे बाइक की पकड़ सड़क पर अच्छी बनी रहती है। परन्तु इसके Suspention सेटअप और Ground Clearence 160mm हैं जो पूरी तरह से off-Roading पर चलने के लिए अच्छी नहीं है, यह हलके फुल्के Off-Road पर सही चल सकेगी |
New Suzuki V-Strom 160: Engine
Suzuki V-Strom 160 की इंजन के बात करें तो इसमें 160cc Air-Cooled, SOHC इंजन उपलब्ध कराया गया हैं, जो की 14.75bhp की Power और 14Nm का Tork जनरेट करने में सक्षम है। जो की इस बाइक के क्षमता और हिसाब से सहीं हैं, यह आपको अच्छा और एक प्रीमियम फील देती हैं, इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड GearBox दिया गया है, जो स्मूथ सिफ्टिंग अनुभव प्रदान करता है। इसकी Weight 148kg होती है जो इसे हाईवे पर और Off-Roading में आसानी से कंट्रोल करने योग्य बनती हैं|
बाइक के इंजन की डिजाइन में कुछ अंतर दिया है, जैसे इसके क्रैंककेस और सिलेंडर हेड में, जो इसे Zikxer के इंजन से भिन्न लुक बनाता है, इसके आलावा इसमें 13- ltr. Fuel टैंक शामिल है जो लंबी यात्राओं के लिए पर्याप्त हैं, इसमें इसके साथ ही इसमें Digital Cansole दिया हैं, जो इसे मॉडल और प्रैक्टिकल बेस्ड बनता है इसके साथ ही इसमें 17inch के अलॉय व्हील और दोनों शिरों पर Telescopic Forks और MonoShoks के साथ आता हैं |
New Suzuki V-Strom 160: Relese Date
Suzuki ने यह साफ और स्पष्ट रूप से बताया हैं की इसे भारतीय बाजारों में लांच नही किया जा रहा हैं, क्यूंकि इसकी मांग भारतीय बाजारों में न के बराबर देखने को मिली हैं, इसके आलावा इसका प्रमुख कारण Zixxer और Zixxer-SF के बिक्री के गिरावट का कारण भी है, और Suzuki की Jupitor Scooty बहुत ज्यादा बिक्री में रही है और यह अभी Suzuki के लिए Sale प्रोडक्ट बना हुआ हैं, इसे कोलंबिया में लांच किया गया हैं और इसे बनाने की पूरी योजना ब्राजील में की गयी हैं |
Conclusion
New Suzuki V-Strom 160 का डिज़ाइन काफी लुभावना shine बनाया गया है और यह दर्शकों को काफी भा रही हैं, और इनके सीटों को खासकर ज्यादा आरामदायक बनाया गया है जो लंबी दुरी के हिसाब से सही है PowerFull इंजन इसे एक बेहतरीन विकल्प बनातें है परन्तु अभी इसकी भारत में लांच की कोई सम्भावना नही जताई गयीं हैं, लेकिन यह विदेशों के लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकतें हैं |
यदि आप एक 160cc Advanture Bikes की तलाश कर रहें है , तो V-Strom 160 भारत से बाहर आपके लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता हैं और इसे जरुर से देखना चाहिए |
आशा करतें है की यह Post आपके लिए एक लाभदायक रहा होगा, और यह informative लगे तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सकें, धन्यवाद|