कावासाकी Ninja ZX-4RR भारत में लॉन्च, कीमत ₹9.42 लाख : new launched in India

By Vicky Kumar

Updated on:

Ninja ZX-4RR

Ninja ZX-4RR को कावासाकी की कंपनी द्वारा नया लांच की गयी एक बेहतरीन बाइक है | जिसे भारत में करीबन 9.42 लाख ( ex-showroom ) प्राइस पर लॉन्च किया गया है, और इसे CBU ( Completely Built Unit ) के तहत भारत में लायी गयी है | यह बाइक कावासाकी की बाइक ZX-4R से ऊपर की रेंज में आती है | आगे हम देखेंगे की इनके क्या क्या नये features है और साथ ही साथ इस बाइक के बारे डिटेल में बात करने वाले है , तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक और पूरी पढ़ें |

Ninja ZX-4RR: Design and Looks

Ninja ZX-4RR
Ninja ZX-4RR

कावासाकी का न्यू बाइक का मॉडल का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और स्पोर्ट्स बाइक के तरह हैं जो बहुत ही आक्रामक लुक के साथ देखने को मिलती है, बाइक के एरोडायनामिक फेयरिंग्स और शार्प कर्ब्स इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देतें है, कावासाकी के न्यू मॉडल 2025 में एबोनी / लाइम ग्रीन / बिल्जार्ड वाइट रंग का न्य कलर स्कीम भी दिया गया है |

Ninja ZX-4RR : Performance

कावासाकी Ninja ZX-4RR में 399CC का Liquid-cooled in-line for- Cylinder Engine है जो 76bhp के पॉवर के साथ 37.6 Nm का टार्क जनरेट करता है यह इंजन अपने हाई स्पीड पर 15000 RPM तक raves होती है, जिससे बाइक से हमें एक बेहतरीन स्पीड और परफोर्मेंस देखने को मिलती है, जिससे हमें एक शानदार राइडिंग का अनुभव प्राप्त होती है, इन सबके आलावा इसमें लगे RAM AIR INTAKE सिस्टम के कारन इसकी इंजन पॉवर 80bhp तक बढ़ जाती है |

इसके साथ ही साथ इसकी राइडिंग बहुत ही आरामदायक और स्मूथ फील कराती है ,इसकी 37mm USD शोवा SFF-BP फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-अडजस्टेबल शोवा BFRC Lite मोनोशॉक रियर सस्पेंशन इसे बेहतरीन स्थिरता और कंट्रोल बनाये रखने में मदद करते हैं |खास कर जब यह हाई स्पीड में हो और तीखा मोड़ में यह बिलकुल झूलती नहीं है जिसके कारन ही यह सड़क और ट्रैक दोनों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पति है |

इसके ब्रेक और सस्पेंशनs की बात करें to इसमें 290 mm ड्यूल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स आगे में और 220 मिमी डिस्क ब्रेक पीछे में दिए गए हैं। ये ब्रेक्स हाई स्पीड पर भी बहुत अच्छे से काम करते हैं। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो 37 mm USD शोवा SFF-BP Front फोर्क्स और प्रीलोड अडजस्टेबल शोवा BFRC Lite मोनोशॉक इसे सटीक और स्थिरता प्रदान करवाते हैं |

इसे भी जाने :- Royal Enfield Classic 650: अब एक नए अंदाज में

Ninja ZX-4RR : Features

  1. Engine Capacity -399 cc
  2. Max Power- 78.7 bhp @ 14,500 rpm (80 bhp with ram air)
  3. Max Torque- 39 Nm @ 13,000 rpm
  4. Transmission- 6-speed manual
  5. Kerb Weight- 189 kg
  6. Fuel Tank Capacity -15 liters
  7. Seat Height- 800 mm (lower than 60% of sports bikes)
  8. Brakes (Front) -Dual 290mm disc brakes with dual-channel ABS
  9. Brakes (Rear)- 220mm disc brake with dual-channel ABS
  10. Front Suspension Adjustable USD fork
  11. Rear Suspension Monoshock with preload adjustability
  12. Ride Modes -4 modes: Sport, Road, Rain, Custom
  13. Traction Control -Yes
  14. ABS -Dual-channel ABS
  15. Instrument -Cluster Digital display showing speed, RPM, gear position, etc.
  16. Design -Aggressive styling with twin LED headlights and sharp fairing
  17. Warranty -Standard manufacturer warranty (details not specified)
  18. Colour Options- Lime Green / Ebony
  19. Ground Clearance: 135 mm

Ninja ZX-4RR: Pricing

Ninja ZX-4RR की कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 9.42 लाख से शुरू होती है परन्तु यह अलग अलग जगहों पर अलग हो सकती है जो कुछ इस निचे दिए गये के जगहों के अनुरूप हो सकतें है |

  • Mumbai: ₹11,74,109
  • Bangalore: ₹11,75,300
  • Delhi: ₹10,61,069
  • Pune: ₹11,74,109
  • Hyderabad: ₹10,98,749
  • Chennai: ₹10,98,749
  • Kolkata: ₹10,79,909
  • Lucknow: ₹10,79,539

Ninja ZX-4RR: Competitors

इसके मार्केट में कॉम्पिटिटर की बात करूं तो यह मार्केट में अपने कॉम्पिटिटर को मात देने की क्षमता रखता है इसके क्षमता के अनुरूप कुछ टक्कर के बाइक्स के नाम निचे दिए हुए हैं |
• Kawasaki Ninja ZX-4R: ₹8.49 lakh (slightly lower-powered at 76.4 bhp).
• Triumph Daytona 660: ₹9.72 lakh (660cc engine with 93.87 bhp).
• Kawasaki Ninja 650: ₹7.16 lakh (649cc engine with 67.3 bhp).
• KTM RC 390: ₹3.21 lakh (373.27cc engine with 42.9 bhp).
• Yamaha YZF-R3: ₹4.65 lakh (321cc engine with 41.4 bhp).

कावासाकी Ninja ZX-4RR एक raiders के लिए बहुत ही बेहतरीन बाइक है जो आपको परफोर्मेंस के मामले में कभी निराश नहीं करेगा, इसके पावरफुल इंजन ,इसके ट्रैक-फोकस्ड फीचर्स, और स्टाइलिश डिजाइन भारतीय मार्केट में एक अलग धूम मचाते हैं अगर आप भी एक बेहतरीन बाइक का अनुभव लेना चाहते हैं तो कावासाकी Ninja ZX-4RR को जरुर ध्यान में रखें |

Leave a Comment