Poco C75 5G: Best Cheap Phone in India – Hindi Reviews

By Vicky Kumar

Updated on:

Poco M7 Pro 5G Price in India

50MP कैमरा,Snapdragon 4s Gen2 और बड़ी बैटरी के साथ Poco C75 5G अब 5G को हर किसी तक पहुंचाने का वादा, जानें इसकी कीमत और सभी फीचर !

Poco C75 5G: Reviews in Hindi

Poco ने हल ही में बहुत बड़ी घोषणा की है की उसने भारत में smartphone के बाजार में सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन लांच करने की घोषणा की हैं, जिसमे उन्होंने यह काम को भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और अमेरिकी कंपनी Qualcomm के साथ मिलकर करने वाली हैं, और यह मोबाइल फ़ोन Poco C75 5G हैं |

Also Read :- Realme 14x 5g with Snapdragon 7s Gen 3 Hindi Review

इसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया हैं, जो कम दामों में 5G का लुफ्त उठाना चाहते हैं, इसके प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 जो Gigabit 5G सपोर्ट करता हैं, इसमें हमें 2GHz की Clock स्पीड मिलती हैं | साथ हि इनमें हमें 37% तक की बेहतर Efficiency मिलती हैं, जिससे हमें बेहतर डाउनलोड स्पीड का अनुभव मिलेगी |

Poco M7 Pro 5G Price in India
Poco C75 5g Price in India

POCO India के Head हिमांशु तंदन ने इसकी लांच के दौरान कहा की “यह पहला मौका है जब हम 5G स्पेस को बदलने जा रहे हैं और Poco C75 5G के साथ इस बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं।” इसी के साथ Qualcomm India के हेड सौरभ अरोड़ा ने भी बताया की Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट के साथ हम ‘5G for All’ की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस नोड पर आधारित है, और अब हमें 5G में शिफ्ट करने के लिए कीमत की परेशानी से नही जुस्झ्नी पड़ेगी |

Poco C75 5G Features and Details

Poco C75 5G में 6.88 Inch HD+ डिस्प्ले हैं जो 120Hz जो Adaptive Refresh Rate को सपोर्ट करता हैं, साथ में 5160mAh की बैटरी जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं, इअके आलावा इनके कैमरा Features में 50MP का Sony Camera , 3.5mm HeadPhone Jack , TUV सर्टिफिकेशन, ड्यूल Wi-Fi बैंड और Bluetooth v5 जैसे फीचर्स दिए गयें हैं |

Poco C75 5g Price in India
Poco C75 5g Price in India
  • Display: 6.88-inch HD+ display, supports 120Hz adaptive refresh rate
  • Battery: 5160mAh battery with 18W fast charging support
  • Camera: 50MP Sony camera
  • Audio: 3.5mm headphone jack
  • Certification: TUV certification for safety and reliability
  • Connectivity: Dual Wi-Fi bands, Bluetooth v5
  • Water & Dust Resistance: IP52 rating (protection against dust and light water splashes)
  • Operating System: Xiaomi HyperOS 14 (2 years of Android software updates, 4 years of security updates)
  • Price (4GB/64GB Variant): ₹7,999 (Previously ₹10,999)
  • Availability: Available on Flipkart from December 19

Poco C75 5G: price

जैसा की पहले ही मेंशन किया गया हैं की इसकी कीमत बहुत की कम और किफायती होने वाली हैं, इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7,999 (पहले ₹10,999) रखी गयी हैं | जो की Flipkart पर 19 दिसंबर से उपलब्ध होगी |

Poco C75 5G में IP52 का प्रोटेक्शन Rated भी हैं जो पानी और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करेगा, इसमें सोफ्टवेयर Xiaomi HyperOS 14 है जो की दो साल तक Andriod अपडेट और 4 साल तक सिक्यरिटी अपडेट देता हैं |

Poco C75 5G: Conclusion

Poco ने Jio और Qualcomm के साथ मिलकर इसे लांच किया है जो भारतीय बाजार के मोबाइल ग्राहकों के लिए 5G Technology को सस्ता और किफायती बनाने के लिए ताकि सभी मोबाइल यूजर को 5G कनेक्टिविटी को आसानी से उपयोग में ला सके |

Poco C75 5G Smartphone बेहतर स्पीड , और परफोर्मेंस के साथ कैमरा फीचर जो इसे एक बेहतर विकल्प बनातें है | अगर आप भी एक बेहतर स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है लेकिन बजट कम है तो यह आपके लिए बेहतर हो सकता हैं |

अब 5G का मजा ले कम दामों में, एक बेहतरीन मोबाइल के साथ, जो बजट में ही नही बल्कि टेक्नोलॉजी भी एडवांस्ड प्रदान करता हैं |

Leave a Comment