POCO M7 Pro 5g Best Smartphone review and Specs in Hindi

By Vicky Kumar

Updated on:

Poco M7 Pro 5g launch date in India

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन फ़ोन POCO M7 Pro 5g के बारे में जो बहुत ही जल्द लांच होने जा रही है, अपने तगड़े फीचर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ तो बने रहिये इस पुरे ब्लॉग में और हम जानेंगे इस मोबाइल के बारे सभी जानकारी | तो बिना किसी देरी के बढ़ते है अपने पोस्ट की और,

Poco M7 Pro 5g launch date in India
Poco M7 Pro 5g launch date in India

Also Read :- Oppo Find x8 की Best फ़ोन

POCO M7 Pro 5g Best Smartphone launch date in India

जैसा की हम सब जानते हैं की POCO, Xiaomi का ही एक Sub-Brand है इन्होने अपने Smartphone को लगातार अपडेट रखें हैं और अब ये कंपनी एक और नई फ़ोन Poco M7 Pro 5G को बाजार में उतरने की तयारी में है,

आज हम इस पोस्ट के जरिये इसी फ़ोन के फीचर्स,स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी के बारे में जानेंगे | POCO का यह फ़ोन भारतीय बाजार में 17 दिसंबर 2024 को लांच होने जा रही है, और इसकी स्टार्टिंग प्राइस लागभग ₹12,990 रखी जा सकती है,

POCO M7 Pro 5g Price in India

पोको की इस फ़ोन की कीमत भारतीय बाजारों में लघभग ₹12,990 तक होने की सम्भावना हो सकती है, यह स्मार्टफ़ोन Flipkart पर भी उपलब्ध होगी |

POCO M7 Pro 5g launch date in India

Poco M7 Pro 5g price in India
Poco M7 Pro 5g price in India

इसे भारतीय बाजारों में 17 दिसंबर 2024 को लांच किया जाएगा अगर आप इसे खरीदने के विचार रखतें है तो आप इस पर नजर रख सकते हैं क्यूंकि यह हमें आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ देखने को मिल सकता हैं |

POCO M7 Pro 5g Specs

इसमें 6.67 का बड़ा IPS Display लगा हैं, जिसका टच 1080 X 2460 Pixel के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता हैं, जो गेम और उजिब्लिटी को शानदार बनता हैं, इसके आलावा इसमें 850Nits की Pick Brightness दी हुई हैं जो इसे बाहर भी प्रयोग लायक बनती हैं,

Display 6.67-inch, 1080 x 2460 pixels, IPS screen with 120Hz refresh rate
Processor MediaTek Dimensity 7025-Ultra Octa-core Processor
RAM 6GB RAM
Storage 128GB internal storage, expandable up to 1TB via microSD card (hybrid slot)
Battery 5110mAh, Non-removable Li-Po battery, 45W fast charging
Rear Camera 50MP (wide angle) + 2MP (macro) dual rear camera
Front Camera 16MP front camera

poco m7 pro 5g Specs
poco m7 pro 5g Specs

Operating System Android v14 with HyperOS Custom UI
Fingerprint Sensor In-display fingerprint sensor
Connectivity 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.3, USB-C, IR Blaster
Water Resistance IP54 splash resistance
Face Unlock Yes
Sensors Accelerometer, Compass, Proximity, Ambient light sensor
Charging Port USB Type-C
Video Recording 1080p @ 30fps (both front and rear cameras)
Audio 3.5mm headphone jack, no FM radio
Additional Features Dual SIM, Wi-Fi hotspot, GPS, 240Hz touch sampling rate, LED flash

इसे साथ ही इनमे Mediatek Dimensity 7025-Ultra का Chip Set हैं, जो की Octa-Core Processer के साथ आती, हैं | इसकी परफॉरमेंस बहुत ही तगड़ी और गेमिंग फील लाजबाब होने वाली है क्यूंकि इसमें 6GB RAM और 128GB का Internal Storage भी दिया गया हैं|

POCO M7 Pro 5g में 5110mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गयीं है जो पुरे दिन का बैकअप प्रदान करती है और इसके साथ ही इनमें, 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हैं जो की इसे जल्दी चार्ज करने में सक्षम हैं |और खास करके उनके लिए जो लंबे समय तक फ़ोन का इस्तेमाल करतें हैं |

यह फ़ोन कैमरा के दृष्टी से भी काफी शानदार होने वाली हैं क्यूंकि इसमें 50MP का Main Camera और 2MP का Micro Camera सेटअप दिया है | 50MP का Main Camera Wide Angle Shots के लिए है और PDAF (Phase Detection Autofocus ) सपोर्ट करता है। और माइक्रो लेंस से सभी छोटे और सामने की फोटो को ले सकतें हैं | इसके आलावा इसमें आगे के तरफ 16MP का Selfie Camera मिलता हैं जो विडियो कालिंग को भी बेहतर बनता हैं साथ ही 1080P का Recoding भी सपोर्ट करता हैं |

POCO M7 Pro 5g Android v14 के साथ आती हैं और HyperOS Custom UI पर बनी (चलती )है। जो यूजर को बेहतर इंटरफ़ेस प्रदान करती हैं | इसके अन्य features जैसे यह 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, और Bluetooth 5.3 को अची तरह से सपोर्ट करता हैं इसके साथ हि इनमे USB Type-C port IR Blaster GPS Display Finger, 3.5mm Headphone Jack और IP54 (waterproof ) जैसे सुविधा दी गयीं है |

इसके मार्केट में मुकाबला कई बेहतरीन फ़ोन से हो सकती हैं जैसे Realme Narzo 60 5G, और Redmi Note 12 5G हैं। परंतु यह अपने कीमत और features के आधार पर मार्केट में एक अच्छा विकल्प बन सकती हैं |

Conclusion

अगर आप एक कम दामों में अची क्वालिटी के दमदार फ़ोन खरीदने की सोच रहें है तो यह आपके लिए बेहतर हो सकता हैं क्यूंकि इसमें कई features available हैं जैसे 5G Network , अच्छा बैटरी बैकअप, शानदार परफॉरमेंस, यूजर फ्रेंडली और कई अन्य features जो इसे खास बनती हैं हालाँकि इसके आलावा भी कई सरे फ़ोन उपलब्ध है परन्तु यह आपको कम दामों पर एक बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता हैं | अगर आप नई फ़ोन को Under 15000 में खरीदना चाहतें हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं |

Leave a Comment