Pushpa 2: The Rule box office Collection Day 3 Worldwide in Hindi

By Vicky Kumar

Updated on:

pushpa 2 collection day 3

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इस साल के अंत में धमाल मचाने और बॉक्स ऑफिस में फाडू कमाई करने वाला मूवी Pushpa 2 Collection Day 3 के बारे में, जिसमे यह मूवी सिनेमा घरों में तहलका मचाये रखा हुआ हैं और धमकेदार कमाई कर रही हैं, आज हम इस मूवी के तीसरे दिन के कमाई के बारे में जानने वाले हैं , तो चलिए देखतें है:-

Pushpa 2 Collection Day 3, Pushpa 2 Collection Day 3

pushpa 2 collection day 3 worldwide
Pushpa 2 collection day 3 worldwide

Also Read:- Exciting Pushpa 2 Full Movie Info in Hindi

Pushpa 2: The Rule box office Collection Day 3 Worldwide in Hindi

सुकुमार के देखरेख में बनी साल 2021 की फिल्म ‘Pushpa: The Rise ‘ की सीक्वल ‘Pushpa 2: The Rule’ ने सिनेमाघरों में अपनी रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग से सभी को हैरान कर दिया। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे Star से बनी इस मूवी ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं और ओपनिंग पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। Pushpa 2 का Weekend Collection भी गजब का रहा , हालांकि, इसकी कमाई में रिलीज़ डेट की तुलना में अच्छी खासी गिरावट बताई गई है। आखिर देखतें है की Pushpa 2 Collection Day 3 पर कितना का कमाई कर पाया है या किया है? चलिए जान लेते हैं-

Pushpa 2: The Rule ‘ की डिमांड के अनुसार निर्माताओं को इसकी विशेष Screening रखनी पड़ी।और इस प्रकार से फिल्म ने Paid Preview से लघभग 10.65 करोड़ रुपये बनाये, इसके बाद यह मूवी ने भारतीय सिनेमाघरों के टिकट विंडो से लघभग 164.25 करोड़ रुपये की Opning कर ली | उसके बाद से मूवी ने उसके अगले दिन यानि, दूसरे दिन लघभग 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

pushpa 2 collection day 3
pushpa 2 collection day 3

वहीं, अगर हम इस मूवी के तीसरे दिन की बात करें तो इसकी कमाई में दूसरे दिन के अपेक्षा काफी सुधार देखने को मिला। शुरुवात में मिले आंकड़े के अनुसार , अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2: The Rule ने 115 करोड़ रुपये की कमाई की है जो की दुसरे दिन के मुकाबले काफी अच्छी रही है । इस तरह इसका तीन दिन का टोटल कलेक्शन 383.7 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है। वहीं पर , यह फिल्म हिंदी भाषा में लघभग 200.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2: The Rule Box Office Collection

First Day (With Paid Review ) Collection174.9 Cr.
Second Day Collection93.8 Cr.
Third-Day Collection115.00 Cr.
Total Collection383.7 Cr.

इसकी बजट की बात करें तो यह लघभग 500 Cr. का है और इसके कमाई के अनुसार जो की 350 Cr. पार कर गयी हैं, आगे भी यह बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है, चलिए देखतें है की इसके रिलेटेड फिल्म जिन्होंने हल ही में रिलीज होकर अच्छी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन या कमाई की थी |

Movie 3 Day Box Office Collection Cr.
Pushpa 2 : The Rule 383.7 Cr.
Jawan 206.06 Cr.
Animal 201.53 Cr.

सुकुमार द्वारा बनी यह फिल्म को 12हजार पर्दों पर एक साथ रिलीज किया गया है, पोस्ट प्रोडक्शन में लेट होने के कारण से इसे 3D में रिलीज नही किया गया है, लेकिन 2D और 4D में उपलब्ध हैं | सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल तथा इसमें दिए गये सभी अभिनेता और अभिनेत्री के प्रदर्शन काफी और अच्छी और काबिल-ए-तारीफ है |

आशा करतें है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और यह मूवी आपने देखी या नही साथ में इसका रिव्यु भी शेयर जरुर करें की यह हमें क्यूँ देखनी चाहिए, हमें कमेंट में जरुर बताएं, इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों और whatshapp group में शेयर जरुर से करें और हमारे whatshapp और Instagram पर फॉलो जरुर करें | धन्यवाद !

Leave a Comment