Exciting Pushpa 2 Release Date, Trailer & Full Movie Info in Hindi

By Vicky Kumar

Updated on:

Pushpa 2 Release Date

Pushpa 2 Release Date, Trailer & Full Movie Info in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और न्या जोरदार धमाकेदार और शानदार ब्लॉग पर जिसमे हम बात करने वाले है, Pushpa 2 Release Date के बारे में, जो अभी काफी चर्चे में चल रही है इसमें हम जानंगे Pushpa 2 full movie के बारे में की

Pushpa 2 release date, Advanced Booking और कई सारी बातों पर ध्यान देने वालें है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें जो काफी मजेदार और मनोरंजनिय होने वाला है, और यह पोस्ट आचा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उसे भी ऐसा informative नॉलेज मिल सकें,

Pushpa 2 Release Date
Pushpa 2 Release Date

Pushpa 2 release date in hindi :Full Movie Info in Hindi:

जैसा की हम सभी जानते है पुष्पा मूवी आने के बाद अपने फैन्स इतने बना लिए थे की अभी तक उसका Next Part Pushpa 2 का इंतजार चल रहा है, और इसका क्रेज इस प्रकार चाय हुआ की लोग दीवाने से हो गये है परन्तु अब इसका इंतजार बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है, क्यूंकि उम्मीद है की इसे आने वाले 5 दिसंबर 2024 को सिनेमा घरों पर रिलीज़ कर दी जाएगी |

और इसे जानते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है, और इसे देखने का एक्स्प्रिएंस भी उतना ही मजेदार होने वाला है, और जैसा की आप सभी जानते है इसके Star Cast, Action Seen, और दिल छु लेने वाली कहानी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने वाली है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से |

The Cast : Allu Arjun, Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil फिर से निभा रहे अपना Iconic Roles

Pushpa 2: The Rule में हमें पहले के तरह main Character के रूप में फिर से एक बार Allu Arjun पुष्पा राज के रूप में दिखने वाले है , जो पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर बैठा है, उसके इस दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें National Film Award से भी नवाजा गया है | इस बार दुसरे part में हमें पुष्पा राज का किरदार और भी जटिल और शक्तिशाली होने की सम्भावना है |

Also Read:- New Kannappa Movie Release Date

Rashmika Mandanna हमें इसमें श्रिवल्ली का रोल में नजर आने वाली है जैसा की पहले पार्ट में थी |पहले पार्ट में पुष्पा राज और श्रिवल्ली के जोड़ी को काफी इम्पोर्टेंस मिली थी | इसबार और भी अधिक रोमांच होने की सम्भावना है| और इस बार मूवी में फहद फासिल भी वापस आ रहे हैं, जिन्होंने पहले ही भाग में Villon Bhavar Singh Sekhavat का किरदार निभाकर चार चाँद लगा चुका था। और इस बार की भूमिका में उसे और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकती है |

Director Sukumar के अनुसार और Film की कहानी

Pushpa 2: The Rule का निर्देशक सुकुमार जि ने किये हैं जो काफी अद्भुत शैली के लिए जाने जातें है| हमें पुष्पा के पहले भाग में दिखाया गया था की किस प्रकार से पुष्पा राज एक मामूली मजदुर से अपने दम पर लाल चंदन की तस्करी के साम्राज्य का राजा बन जाता है। और हमें इसके कई पॉवर भी देखने को मिले और हमें इस बार इन्हीं पॉवर में गहराई देखने को मिल सकती हैं, जो काफी रोमांचित करने वाली हो सकती है |

Pushpa 2 release date
Pushpa 2 ticket booking date,pushpa 2 advance booking

इस बार हमारे अनुसार पुष्पा राज को कई सारे नए दुश्मनों का भी सामना करना पड़ेगा, और उसके साम्राज्य के ताकत को चुनौती भी मिलने वाली है इसके द्वारा हमें यह बताया जाएगा की किस प्रकार लाल चन्दन की तस्करी की जाती है और पुष्पा के संघर्षो को भी दिखाया जाएगा और खासकर उनके साथ श्रीवाल्ली का रिश्ता को।

Pushpa 2: The Rule Songs

इसके गाने को देवी श्री प्रसाद द्वारा बनाया गया है, जिन्होंने पहले भाग का song भी दिया था, पुष्पा का संगीत पहले ही टॉप पर जा चुका था, जिनमे “ओ आंताावा” और “सामी सामी” गाने बहुत फेमस हुए थे। इस फिल्म का गाना भूषण कुमार के t-series के तहत रीलीज की जाएगी जिसे दर्शकों द्वारा बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं |

Box Office Collection: क्या पुष्पा 2 तोड़ पायेगा सारे रिकॉर्ड्स ?

पुष्पा 2 को लेकर Box Office पर कई साडी उम्मीदें हैं, क्योंकि इसके पहले भाग ने ही कई सारी रिकॉर्ड तोड़ कर जोरदार कमाई की थी इसलिए इसपर भी जबरदस्त कमाई की सम्भावना जताई जा रही है, पुष्पा 2 मूवी केवल तेलगु पर ही नही बल्कि International level पर भी काफी अच्छी पर्दर्शन कर सकती है| ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को ब्रेक इवन पर पंहुचने के लिए 212 करोड़ रूपये तक का शेयर डिस्ट्रिब्यूटर दोनों तेलगु राज्यों से चाहिए होगा, यदि इस फिल्म को सही रिस्पोंस और टिकट प्राइस ज्यादा देखने को मिलती है तो यह फिल्म भी 1000 करोड़ के लिस्ट में शामिल हो सकती है |

परन्तु यह बड़ा सवाल है की टिकट प्राइस में वृद्धि इस मूवी की टीम तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य सरकारों से टिकट प्राइस में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है, ताकि फिल्म की कमाई को और बढाया जा सके। अब देखना यह है कि क्या यह वृद्धि पहले Weekend के लिए होगी या फिर 10 दिनों तक बनी रहेगी। क्यूंकि हल ही में रिलीज की गयी देवरा मूवी में टिकेट प्राइस में भारी वृद्धि की गयी थी अब देखना यह ही की क्या Pushpa 2 में भी यह देखने को मिलेगा या नहीं |

Conclusion

अपने शानदार कहानी, और पहले भाग की जोरदार सफलता के बाद , पुष्पा 2: द रूल जरुर ही 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होने वाली है।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की दमदार परफॉर्मेंस, फिल्म की जोरदार कहानी और सुकुमार का निर्देश इसे एक जबरदस्त फिल्म बना सकती है।

और जैसे-जैसे हम इसके 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं, उसी प्रकार सभी की निगाहें बस इसी पर टिकी हुई हैं कि क्या पुष्पा 2 अपनी पहले सफलता को और भी ऊंचा कर पाएगा या नहीं

आशा करतें है यह आपके लिए बहुत ही मजेदार और informative रहा होगा इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी नई नई कंटेंट और इनफार्मेशन मिले, धन्यवाद |

Leave a Comment