Galaxy Unpacked 2025: Samsung Galaxy S25 Series with AI Features, Specs, and Offers in Hindi

By Vicky Kumar

Published on:

Samsung Galaxy S25

सैमसंग लांच करने जा रहा हैं Samsung Galaxy S25 के सिरीज, जिनमें होने वाली हैं, सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, जिसे 22 जनवरी को इवेंट में लाइव किया जाएगा |

Galaxy Unpacked 2025: Hindi Review

सेमसंग जो की मशहुर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हैं, यह हर साल अपने स्मार्टफोन को लांच करने के लिए बड़े बड़े इवेंट्स करती है, उसी प्रकार इस बार भी भी कंपनी द्वारा अपने गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन को लांच करने के लिए तैयार हैं, Galaxy Unpacked 2025 इवेंट को 22 जनवरी 2025 को सैन जोस, को अमेरिका में होने जा रहा हैं, और इस इवेंट को लाइव किया जाएगा, साथ ही S25 के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाएगी, इस इवेंट में हमें सैमसंग गैलेक्सी S25, S25+ और S25 Ultra को लांच किया जाएगा | इसकी जानकारी हम इस ब्लॉग पर देने वाले हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
samsung samsung galaxy s25 ultra,
s25,
samsung s25 ultra,
samsung galaxy s25,
सैमसंग गैलेक्सी s25 ultra

सैमसंग गैलेक्सी के टोटल तिन वेरिएंट होने वाले हैं जो सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+, और सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra हैं | साथ ही इन स्मार्टफोन में नए AI का भी फीचर्स दिया जाएगा, इने उपयोगकर्ता द्वारा इसका अनुभव और भी शानदार और स्मार्ट होने वाला हैं | इस बार समसंग द्वारा AI पर खास ध्यान दिया गया हैं, जिससे यह अनुमान किया जा रहा हैं की यह हमें बहुत ही नए फीचर्स का अनुभव देने वाला हैं |

सैमसंग गैलेक्सी S25 Series Features

पावरफुल AI फीचर : सैमसंग गैलेक्सी के S25 सीरिज में एडवांस्ड AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) फीचर का प्रयोग किया गया हैं, जो यूजर के अनुभव को शानदार बनाता हैं, सैमसंग का यह कहना हैं की इस बार इसके AI फीचर को और भी अधिक यूजर फ्रेंडली और बेहतर तरीके से डिज़ाइन किया गया हैं जो AI यूजर्स के मुताबिक फ़ोन को कंट्रोल करने में मदद करेगा | इसके साथ हि साथ इसका प्रयोग कैमरा, बैटरी सेविंग मोड, स्क्रीन ब्राइटनेस और ऐप्स के सुझाव देने में किया जाएगा |

Read Also:- POCO F7 Series Specifications: Snapdragon 8s Elite, 7000mAh Battery, and More

Powerful Processor: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरिज में सैमसंग सबसे न्यू प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगा जो इस फ़ोन के स्पीड को और अधिक बूस्ट करेगा और इसे मल्टीटास्किंग में भी स्मूथ बनाएगा | इसके आलावा इसके सभी वेरिएन्ट्स में 12GB RAM दिया जएगा जो गेमिंग, के लिए बड़े एप्स को भी चला सकेंगे |

Smart Camera System : सैमसंग के स्मार्टफोन में हमेशा से एक मजेदार फीचर रहा हैं इस बार हमें उसका अप्ग्रेड सिस्टम देखने को मिलने वाला हैं | इनमें हमें AI कैमरा फीचर्स जैसे सीन डिटेक्शन, नाइट मोड और प्रोफेशनल फोटोग्राफी टूल्स इत्यादि देखने को मिलेगा, इन सबके आलावा सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra में 200MP तक का कैमरा होने की सम्भावना हैं , जो बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देने की क्षमता रखता हैं।

Samsung Galaxy S25
सैमसंग गैलेक्सी S25

Battery and charging : इसमें मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसके वेरिएंट पर अलग अलग हो सकती हैं, जैसे सैमसंग गैलेक्सी S25 में 4,000mAh बैटरी , जबकि S25+ और S25 Ultra में क्रमशः 4,900mAh और 5,000mAh बैटरी हो सकती है। इसके अलावा, सैमसंग ने इस बार फास्ट चार्जिंग को भी फ़ास्ट और बेहतर किया है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक चलेगा।

Charging: Samsung Galaxy S25 सीरीज में Qi2 वायरलेस चार्जिंग का होने की सम्भावना हैं , जो Apple के MagSafe चार्जिंग फीचर की तरह काम करेगा। यानि कि आपको स्मार्टफोन को अब चार्जिंग पद पर रखकर चार्ज करना होगा जो पहले से ज्यादा सुविधाजनक और फ़ास्ट होगी |

सैमसंग गैलेक्सी S25: Pre-booking and offers

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरिज के लांच के पहले से ही इसकी booking चालू हो गयी हैं | इसे आप भारत में सैमसंग इंडिया स्टोर पर जाकर 1,999 रुपये में इन मोबाइल फ़ोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही, सैमसंग ने प्री-रिजर्व ऑफर्स भी घोषित किए हैं, जिनमें ग्राहक प्री-बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह ऑफर गैलेक्सी S25 सीरीज के प्री-बुकिंग पर ही उपलब्ध होगा।

इसकी प्री-बुकिंग 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगी और इसके बाद इसके प्री-आर्डर 24 जनवरी से होगीं और यह 4 फरवरी तक रहेगीं, सैमसंग गैलेक्सी S25 की बिक्री 7 फरवरी से की जाएगी |

सैमसंग गैलेक्सी S25 series launch date

प्री-बुकिंग: 22 जनवरी तक
प्री-आर्डर: 24 जनवरी से 4 फरवरी
बिक्री : 7 फरवरी से

Conclution

सैमसंग गैलेक्सी S25 की सीरिज एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता हैं जो AI के फीचर को और बेहतर और एडवांस तरीके से देखने को मिलेगा साथ ही इसके फ़ास्ट चार्जिंग और दमदार कैमरा इसे अपनी और आकर्षित करेगा और यह ग्राहकों के लिये एक आकर्षक विकल्प भी बनेगा | इसके साथ ही samsung ने अपने ग्राहकों के लिए india में pre- booking पर 5000 तक की छुट भी मिलने वाली हैं जो की बेहतरीन हो सकती हैं,
यह मोबाइल फ़ोन आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment